Bageshwar Dham Sarkar:
कितना कमा लेते हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुछ लेना बुरा नहीं है, उपयोगिता बुरी है।
लेकर उसका सदुपयोग या दुरुपयोग करते हैं। हम लेते हैं, कोई अगर देता है तो हम स्वीकार करते हैं गुरु के नाते।
छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कुमार शास्त्री इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं। इस बीच उन्होंने अपनी कमाई को लेकर बड़ा बयान दिया है।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कोई फिक्स कमाई नहीं है, जितने सनातनी हैं उतनी कमाई है, हिसाब आप खुद लगा लीजिए।
हमारे पास करोड़ों सनातनियों का प्यार है। लाखों-करोड़ों लोगों की दुआएं हैं। हजारों संतों का हमारे पास आशीर्वाद है, इतनी हमारी कमाई है।
उन्होंने यह भी कहा, “कुछ लेना बुरा नहीं है, उपयोगिता बुरी है। लेकर उसका सदुपयोग या दुरुपयोग करते हैं।
हम लेते हैं, कोई अगर देता है तो हम स्वीकार करते हैं गुरु के नाते। हम उस परंपरा से हैं, जहां अंगूठा भी दान में गुरु को दिया जाता है। हम भी लेते हैं।”